मैरिज एनिवर्सरी (शादी की सालगिरह) कोट्स और विशेस – Marriage Anniversary Wishes in Hindi - nethunter

Breaking

Post Top Ad

Monday, November 18, 2019

demo-image

मैरिज एनिवर्सरी (शादी की सालगिरह) कोट्स और विशेस – Marriage Anniversary Wishes in Hindi

शादी का दिन सभी के लिए उनके जीवन के सबसे खूबसूरत पलों में से एक होता है। यह न सिर्फ दंपति के लिए, बल्कि उनके पूरे परिवार के लिए खुशियों से भरा होता है। अपने दांपत्य जीवन की सफलता और खुशियों को मनाने के लिए लोग अक्सर शादी की सालगिरह बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। ऐसे में आपकी ओर से सिर्फ “हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी” की जगह खूबसूरत मैरिज एनिवर्सरी विशेस का एक मैसेज उनकी इस खुशी में चार चांद लगा सकता है। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हमने लिखे हैं 40 मैरिज एनिवर्सरी विशेस जो आपके प्रियजनों तक शायरी के रूप में आपकी शुभकामनाएं पहुंचाएंगे।

हस्बैंड के लिए मैरिज एनिवर्सरी कोट्स

1. तुम्हारा और मेरा साथ यूं ही बना रहे, ये करती हूं मैं दुआ।

सालगिरह मुबारक, मेरे पिया।

2. प्रेम को नया नाम, मुझे एक नया संसार दिया है,

तुमने मेरे जीवन को, चांद-सितारों से सजा दिया है।

हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी

3. मैं एक गीत हूं और तुम हो मेरे साज़,

अगर मैं होती कोई रानी, तो तुम होते मेरे सिर के ताज।

सालगिरह मुबारक।

4.कोरे केनवास जैसे मेरे जीवन में, आप हैं रंग,

शांत बहती इस नदी में, आप हैं उमंग,

जीवन से न जाए खुशियों का मेला,

दुआ है हमारी, आप हमेशा रहे संग।

सालगिरह मुबारक

5. आपकी हंसी की महक मेरे जीवन को महकाती है,

आपकी बातें हवा के दरिया में मछलियों की तरह लहराती हैं,

आप यूं ही मेरा हाथ थाम कर रखना,

आपके होने से ये जिंदगी चहचहाती है।

हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी

6. दिन गुजरेंगे और साल बीत जाएंगे,

घड़ी टिकटिकाएगी और लम्हे बीत जाएंगे,

समय के अंत और उसके पार भी,

हम सिर्फ आपको अपना मीत पाएंगे।

शादी की सालगिरह मुबारक

7. तुम्हें प्रेम करना किसी किताब को पढ़ने जैसा है,

हर पन्ने पर मिलती है एक नई कहानी,

जो मुझे किताब से जोड़े रखती है।

मैं तुम्हें सफे-दर-सफे पढ़ती जाऊंगी,

तुम हर रोज एक नई कहानी बुनते जाना।

सालगिरह मुबारक

8. तुम्हारे लिए कविता लिखना है जैसे,

किसी तितली को फूलों से रस चुराते देखना

या देखना एक ओस की बूंद को

गुलाबी सहर में किसी पत्ती से सरकते हुए;

तुम्हारे लिए कविता लिखना है जैसे,

रात में चांदनी को निहारना

या निहारना एक बच्चे को

नींद में अंगड़ाई लेते हुए;

तुम्हारे लिए कविता लिखना है जैसे

तुमसे प्रेम करना

या सिर्फ तुमसे प्रेम करने का एहसास होना।

सालगिरह मुबारक

9. तुम्हें हर दफा देख कर, देखती रह जाती हूं;

गर तुमने गौर न किया हो, तो जनाब में आंखों से इश्क जताती हूं।

हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी

10. अंधेरे में चिराग की तरह,

तपती धूप में फुहार की तरह,

साथ देते रहेंगे हम आपका,

सावन में बहार की तरह।

सालगिरह मुबारक

वाइफ के लिए मैरिज एनिवर्सरी कोट्स

Marriage-anniversary-quotes-for-wife

Shutterstock

1. सुबह लेती है रोशनी आपसे, मेहताब आपसे लेता है नूर,

फूलों को देती हैं खुशबू आप, मुझ को देती हैं आप सुरूर।

सालगिरह मुबारक

2. आपको देख कर सुबह खिलखिलाती है,

आपके आगे चांदनी भी शर्माती है,

आपकी खूबसूरती की क्या तारीफ करूं जाना,

आपसे मेरे जीवन में बहार आ जाती है।

हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी

3. देख कर तुम्हें धड़कने रुक-सी हैं जाती,

जहां भी जाएं निगाहें बस तुम हो नज़र आती,

इस दिल की है बस एक ही तमन्ना

मेरा जीवन का ये गीत

हर जन्म बस तुम ही रहो गाती

शादी की सालगिरह मुबारक

4. मेरे इस मकान को घर बनाने के लिए शुक्रिया,

मुझे अपना बनाने के लिए शुक्रिया,

मैं तो काफिर था तुमसे मिलने से पहले,

मुझे खुदा की रहमत दिखाने के लिए शुक्रिया।

सालगिरह मुबारक

5. आपके बाद जिंदगी में कोई दरकार नहीं है,

आपसे दूर जाना हमें स्वीकार नहीं है,

एक आपका साथ बना रहे तो क्या बात है,

वरना जिंदगी में कहीं बहार नहीं है।

हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी

6. शब्दों से खेलना हमें आता नहीं है,

आपके सिवा मन को कोई भाता नहीं है,

दोनों जहां भी साथ हो तो हम बेज़ार हैं,

दिल आपके बिन कोई गीत गाता नहीं है।

शादी की सालगिरह मुबारक

7. सुना था टूटते तारे से मांगी हर मुराद पूरी होती है,

मुझे कहां पता था कि मेरी मुराद इतनी खूबसूरत है।

सालगिरह मुबारक, मेरी मुराद

8. तू आरज़ू है मेरी, मैं कामिल तुझसे हूं,

तू राह है मेरी, मैं मुसाफिर तेरा हूं।

सालगिरह मुबारक

9. तुम्हें देख कर अक्सर यह सोचता हूं मैं कि तुम शायद मेरा वो ख़्वाब हो जो सच हो गया,

हकीकत में चांद कभी ज़मीं पर उतरा है भला?

सालगिरह मुबारक

10. अंजान सफर में एक अंजान राही की तरह मिली थी तुम,

यह राह कब मंजिल बन गई, पता ही नहीं चला

शादी की सालगिरह मुबारक

दोस्तों के लिए मैरिज एनिवर्सरी कोट्स

Marriage-anniversary-quotes-for-friends

Shutterstock

1. दिल से निकलती है ये दुआ,

दूर रहे आपके जीवन से ग़मों का धुंआ।

हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी

2. प्रेम की ये डगर दूर तलक जाएगी,

मेरे दोस्त को सालगिरह की शुभकामनाएं देने

परियां भी ज़मीन पर उतर आएंगी।

सालगिरह मुबारक

3. दिल से दिल का ये बंधन

शादी की सालगिरह पर आपको अभिनंदन।

शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं

4. मुबारक हो आपको आज का ये दिन,

प्रेम में आप दोनों का जीवन सदा रहे विलीन।

हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी

5. जीवन का हर दिन खुशियों से भरा हो,

आपकी जिंदगी का हर मौसम हरा हो,

न आए कभी आप दोनों की आंखों में आंसू,

आपका हर सपना, हर सच सुनहरा हो।

शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं

6. सात फेरों का ये रिश्ता, आपके सातों जन्मों की खुशियां बन जाए,

इसी दुआं के साथ सालगिरह मुबारक।

7. सुबह के लिए जैसे सूरज जरूरी,

रात के लिए जैसे चंद्रमा जरूरी,

आप दोनों के लिए वैसे ही

एक दूसरे का साथ जरूरी।

हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी

8. चांद से चांदनी, सूरज से हम प्रकाश लाएं हैं,

सालगिरह के तोहफे में हम तारों से सजा आकाश लाएं हैं।

शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं

9. आपके रिश्ते को न लगे कभी नजर,

प्रेम ऐसे बरसे आप दोनों पर जैसे

तपती धूप में राहगीर को मिले शजर

हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी

10. प्रेम एक नाम है,

जो ऊपर वाले का वरदान है,

देते एक दूसरे के लिए जान हैं,

तभी तो प्रेम महान है।

सालगिरह मुबारक

सहकर्मियों के लिए मैरिज एनिवर्सरी कोट्स

Marriage-anniversary-quotes-for-colleagues

Shutterstock

1. ऊपर वाले से हम करते हैं दुहाई,

दूर रहे आपके जीवन से सारे ग़म, सारी बुराई।

शादी की सालगिरह की आपको बधाई

2. आपके जीवन में खुशियां बनी रहें, यही दुआं करते हैं,

आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे, ईश्वर से मांगा करते हैं।

हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी

3. जोड़ी कभी ये टूटे न,

साथ ये कभी छूटे न,

आपकी जोड़ी है शिव और शक्ति,

खुशियां आपसे कभी न रूठें।

सालगिरह मुबारक

4. मनोकामना करते हैं कि आप एक दूसरे के जीवन में सदैव रंग भरते रहे और आपका प्रेम यूं ही बना रहे।

हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी

5. विवाह का यह पवित्र बंधन आपके जीवन को खुशहाली से भरता रहे

शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं

6. जीवन के खट्टे मीठे स्वाद से भरी, शादी की यह चाट

आप दोनों हो जैसे ऑफिस के अनुष्का और विराट।

शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं

7. आंखों ने एक ख्वाब बुना है,

जिंदगी के सफर में आपने

एक दूसरे को हमसफर चुना है,

आज आपके घर पार्टी है,

क्या हमने सही सुना है?

हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी

8. दो दिलों और आत्मा का यह संगम है, शादी एक अनूठा बंधन है,

ईश्वर से प्रार्थना है कि आपका यह बंधन कभी न टूटे।

सालगिरह मुबारक, दोस्त

9. जो जीवन के पेड़ को फलदार बना दे, शादी वह मिट्टी है,

बॉस से मैंने बात कर ली, आज तुम्हारी छुट्टी है।

सालगिरह मुबारक, दोस्त

10. जीवन में आपके प्रेमरस बरसता रहे,

न हो आपको किसी बात का ग़म,

आप दोनों हमेशा यूं ही खिलखिलाएं,

खुशियां जिंदगी से कभी न हो कम।

शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं

दोस्तों, हम आशा करते हैं कि इस लेख में बताई गई मैरिज एनिवर्सरी विशेस आपको और आपके प्रियजनों को पसंद आई होंगी। इन शादी की सालगिरह की शायरी को आप अपने अंदाज में भी लिख सकते हैं, ताकि मैरिज एनिवर्सरी विशेस में आपका आत्मिक भाव भी जुड़ जाए। इनके अलावा, अगर आपके पास भी कोई शादी की सालगिरह की शायरी या शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं देने का कोई नया और मजेदार तरीका है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरूर बताएं।

संबंधित आलेख

The post मैरिज एनिवर्सरी (शादी की सालगिरह) कोट्स और विशेस – Marriage Anniversary Wishes in Hindi appeared first on STYLECRAZE.



from STYLECRAZE https://ift.tt/3307XcS
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *