कपालभाति प्राणायाम के फायदे और करने का तरीका – Kapalbhati in Hindi - nethunter

Breaking

Post Top Ad

Monday, July 15, 2019

कपालभाति प्राणायाम के फायदे और करने का तरीका – Kapalbhati in Hindi

अगर आप घर और ऑफिस के बीच दिनभर होने वाली भाग-दौड़ के बाद खुद को शारीरिक और मानसिक तौर पर थका हुआ महसूस करते हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। अगर आप व्यस्त दिनचर्या में अपने शरीर और मन को शांत रखना चाहते हैं, तो योग अच्छा विकल्प है। साथ ही स्वयं को ऊर्जावान बनाए रखने और शरीर को डिटॉक्सीफाई करने के लिए भी योग पर विश्वास किया जा सकता है। इस मामले में कपालभाति प्राणायाम से बेहतर कुछ नहीं है।

हालांकि, आपने कई लोगों को कहते सुना होगा कि ‘योग हमसे न होगा’, लेकिन कपालभाती प्राणायाम के फायदे जानकर आप भी यही कहेंगे कि ‘योग से ही होगा’। इस लेख में हम न सिर्फ आपको कपालभाति प्राणायाम के लाभ बताएंगे, बल्कि कपालभाति करने का तरीका भी बताएंगे।

इससे पहले कि आप कपालभाति योग कैसे करें यह जानें, आपके लिए यह जानना जरूरी है कि योग क्या है? नीचे हम उसी के बारे में बता रहे हैं।

योग क्या है ?

योग प्राचीन काल से किया जाने वाला एक अभ्यास है, जो न सिर्फ मनुष्य के शरीर को आराम देता है, बल्कि मन को भी शांत करता है (1) (2)। इसमें कई आसनों का उल्लेख आता है और कपालभाति प्राणायाम उन्हीं में से एक है। इस लेख के पढ़ने के बाद आपको कपालभाति प्राणायाम के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

कपालभाति प्राणायाम क्या है – Kapalbhati in Hindi

कपालभाति को प्राणायाम का एक हिस्सा माना गया है। इसमें तेजी से सांस छोड़ने की प्रक्रिया की जाती है, जिससे विभिन्न बीमारियों का इलाज हो सकता है। अगर यह कहें कि कपालभाति शरीर को अंदर से साफ करने का तरीका है, तो गलत नहीं होगा। कपालभाती दो शब्दों से मिलकर बना है ‘कपाल’ यानी ‘माथा/ललाट’ और ‘भाति’ जिसका अर्थ है ‘तेज’। कपालभाति करने से शरीर के सभी अंग सही प्रकार से कार्य करने में सक्षम होते हैं और खून को शुद्ध करने में भी मदद मिलती है। ऐसा कहा जाता है कि नियमित तौर पर कपालभाति करने से दिमाग शांत होता है और व्यक्ति के माथे पर उसकी चमक दिखने लगती है (3)।

आगे जानिए कपालभाति कैसे करें, लेकिन उससे पहले यह जान लेते हैं कि कपालभाति कितने प्रकार के होते हैं।

कपालभाति प्राणायाम के प्रकार – Types of Kapalbhati in Hindi

कपालभाति प्राणायाम तीन प्रकार के होते हैं।

  1. वातकर्म कपालभाति – इसमें व्यक्ति सीधे ध्यान की मुद्रा में बैठकर अपनी एक उंगली से एक नासिका छिद्र को बंद करके दूसरी नासिका छिद्र से सांस खींचता है और तुरंत ही दूसरी तरफ की नासिका छिद्र को बंद करके सांस छोड़ता है।
  1. व्युत्क्रम कपालभाती – इस योग में व्यक्ति नाक से गुनगुना पानी खींचता है और मुंह से निकालता है।
  1. शीतकर्म कपालभाती – यह व्युत्क्रम कपालभाती का उल्टा है। इसमें पानी को मुंह में लेकर नाक से बाहर निकाला जाता है।

अब आपका प्रश्न होगा कि कपालभाति प्राणायाम कैसे करें, तो आगे हम कपालभाति करने का तरीका ही बता रहे हैं।

कपालभाति प्राणायाम करने का तरीका – Kapalbhati Steps in Hindi

कपालभाति प्राणायाम को आप हमेशा सुबह करें, क्योंकि सुबह का माहौल शांत और शुद्ध होता है। इससे आपको ज्यादा फायदा मिलेगा। ध्यान रहे कि कपालभाति करने से पहले और बाद में थोड़ी देर तक कुछ न खाएं।

  • कपालभाति प्राणायाम करने से पहले बैठने के लिए साफ और स्वच्छ योग मैट या कोई चादर बिछा लें।
  • अब आप पद्मासन, सुखासन या वज्रासन किसी भी आरामदायक मुद्रा में बैठ जाएं। अपने दोनों हाथों को घुटनों पर रखें।
  • अपनी रीढ़ की हड्डी को सीधा रखते हुए ध्यान की मुद्रा में बैठें।
  • अब अपने मन की सारी चिंताओं को भूल जाएं।
  • अब गहरी लंबी सांस लें और धीरे-धीरे छोड़ दें। ऐसे कम से कम दो बार जरूर करें।
  • फिर नाक से सांस को बाहर की ओर निकालें। जब सांस को बाहर निकालें, तो पेंट को अंदर की ओर खींचें।
  • ऐसा आपको लगातार करना है। बीच में रुकना नहीं है। साथ ही ध्यान रहे कि मुंह को बंद रखें। उससे न तो सांसा छोड़ें या लें।
  • सिर्फ नाक से ही सांस को बाहर छोड़ना है और हल्की-हल्की सांस नाक से ही लेनी है।
  • ऐसा 15 से 20 बार करने से कपालभाति प्राणायाम का एक राउंड होता है।
  • आप ऐसे तीन राउंड कर सकते हैं और फिर थोड़ी देर सुखासन की मुद्रा में बैठकर ध्यान लगाएं। इससे आपके शरीर और मन को आराम मिलेगा।

कपालभाति योग कैसे करें, यह जानने के बाद अब कपालभाती प्राणायाम के फायदे भी जान लेते हैं।

कपालभाती प्राणायाम के फायदे – Kapalbhati Pranayama Benefits in Hindi

कपालभाति प्राणायाम के लाभ कई हैं, जिनमें से कुछ हम नीचे बता रहे हैं :

  1. कपालभाति करने के दौरान सांस को खींचने और छोड़ने की प्रक्रिया से शरीर में रक्त प्रवाह बेहतर होता है। ऐसा होने से शरीर कई तरह की बीमारियों से बच सकता है (3)।
  1. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए उसमें लगातार जमने वाले विषैले पदार्थों को बाहर निकालना भी जरूरी है। कपालभाति प्रणायाम से न सिर्फ रक्त प्रवाह में सुधार होता है, बल्कि इससे शरीर डिटॉक्सीफाई भी होता है। इसके उपयोग से आपके फेफड़े और श्वसन तंत्र भी डिटॉक्सीफाई हो सकते हैं और आपको ताजगी महसूस होगी (4)।
  1. जिन्हें मधुमेह है या होने का खतरा है, उन्हें कपालभाति से फायदा हो सकता है। कपालभाति प्राणायाम करके ब्लड शुगर लेवल को संतुलित रखा जा सकता है (5) (6)।
  1. बढ़ता वजन आजकल हर किसी के लिए सिरदर्द बन गया है। घंटों जिम में वक्त और पैसा बर्बाद करने पर भी परिणाम कुछ खास नहीं होते हैं। ऐसे में योग अच्छा विकल्प हो सकता है। आप कपालभाति प्राणायाम को अपने जीवनशैली में शामिल करके अपना वजन कम कर सकते हैं। साथ ही साथ आपको अपनी डाइट का भी खास ध्यान रखना होगा (7)।
  1. ज्यादा तेल-मसाले वाला और बाहरी खाना खाने से लोग पेट और पाचन संबंधी समस्याएं झेल रहे हैं। ऐसे में अगर दवाइयों के साथ-साथ कपालभाति प्राणायाम किया जाए, तो इन समस्याओं से राहत मिल सकती है (8)।
  1. कपालभाति फेफड़ों के लिए भी अच्छा योग है, इससे श्वसन प्रणाली स्वस्थ होती है (9)।
  1. आजकल प्रदूषण और मौसम के कारण किसी को भी अस्थमा या दमा जैसी सांस संबंधी समस्या हो सकती हैं। ऐसे में कपालभाति करने से इन समस्याओं से बचा जा सकता है। इससे साइनस, ब्रोंकाइटिस संक्रमण और रायनाइटिस जैसी बीमारियों में आराम मिलता है (10)।
  1. आजकल तनाव की समस्या किसी को भी हो सकती है। ऐसे में कई बार लोग एंटी-डिप्रेसेंट दवाइयों के आदी हो जाते हैं, जो सही नहीं है। इस स्थिति में श्वास संबंधी योग अच्छा विकल्प है। यह मन को शांत कर तनाव को कम करने में सहायक हो सकता है (11) (12)।
  1. मस्तिष्क के लिए भी योग बहुत जरूरी है। प्राणायाम करने से मनुष्य का दिमागी विकसित हो सकता है और अन्य मस्तिष्क संबंधी समस्याओं से बचाव हो सकता है (13)। कपालभाति मस्तिष्क के लिए भी बहुत जरूरी है। इसे करने से व्यक्ति का दिमाग न सिर्फ तेज होता है, बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास हो सकता है (14) (15)।
  1. कपालभाति से एसिडिटी व गैस जैसी समस्याओं से भी राहत मिल सकती है। इसलिए, अगर आपको भी पेट संबंधी समस्या है, तो आप प्रतिदिन कपालभाति प्राणायाम करने की आदत डाल लें (16)।
  1. आपकी त्वचा के लिए भी योग अच्छा विकल्प है। कपालभाति करने से आपका मन शांत रहेगा, जिसकी चमक आपके चेहरे पर दिखने लगेगी। आपका चेहरा और आपकी त्वचा खिलीखिली व जवां दिखने लगेगी (10)।
  1. बालों का झड़ना आजकल एक आम समस्या बन चुकी है। इसके लिए लोग कई तरह के शैंपू, तेल और अन्य इलाज भी करते हैं, लेकिन शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि योग भी झड़ते बालों के लिए असरदार उपाय हो सकता है। आप बालों के लिए कपालभाति प्राणायाम का सहारा ले सकते हैं (17)।

आगे हम कपालभाति से जुड़े कुछ अन्य टिप्स बता रहे हैं।

कपालभाति करने के लिए कुछ और टिप्स – Other Tips for Kapalbhati in Hindi

कपालभाति योग कैसे करें और इसके फायदे जानने के बाद आपको लग रहा होगा कि इसका कोई नुकसान नहीं है, लेकिन ध्यान रहे कि जो चीज फायदा करती है, वो नुकसान भी कर सकती है। कपालभाति से हानि न हो उसके लिए हम आपको कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं, जो आपके लिए जानना जरूरी हैं।

  1. जो लोग पहली बार योग कर रहे हैं, वो कपालभाति को किसी विशेषज्ञ की देखरेख में ही शुरू करें।
  1. जिनको हाई ब्लड प्रेशर, मिर्गी, ह्रदय संबंधी समस्या और माइग्रेन है, वो कपालभाति प्राणायाम करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
  1. अगर आप गर्भवती हैं, तो कपलभाति करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
  1. कपालभाति करने के कुछ देर पहले और बाद में कुछ खाए-पिएं नहीं।
  1. जिन्हें दमा की शिकायत है, वो सावधानी से कपालभाति प्राणायाम करें।
  1. मासिक धर्म के दौरान भी कपालभाती करने से बचें।

कपालभाती प्राणायाम के फायदे जान चुके हैं, तो बिना देर करते हुए इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें। कपालभाति प्राणायाम को करने के बाद आपको कुछ ही वक्त में अपने अंदर बदलाव नजर आने लगेंगे। कपालभाति प्राणायाम को करने के बाद अपने अनुभव भी हमारे साथ जरूर शेयर करें और अगर आपको भी कपालभाति प्राणायाम के लाभ पता हैं, जो इस लेख में नहीं बताए गए हैं, तो उन्हें भी हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। कपालभाति प्राणायाम को करने के बाद आप दूसरों से यह कहना न भूलें कि ‘योग से ही होगा’

संबंधित आलेख

The post कपालभाति प्राणायाम के फायदे और करने का तरीका – Kapalbhati in Hindi appeared first on STYLECRAZE.



from STYLECRAZE https://ift.tt/2GfB4k1
via IFTTT

No comments:

Post a Comment