गुड मॉर्निंग कोट्स, मैसेज, शायरी और विशेस – Good Morning Quotes and Messages in Hindi - nethunter

Breaking

Post Top Ad

Thursday, November 14, 2019

गुड मॉर्निंग कोट्स, मैसेज, शायरी और विशेस – Good Morning Quotes and Messages in Hindi

हर नया दिन अपने साथ नई उम्मीद और आशा की नई किरण लेकर आता है। ऊपर से आप दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करें, तो इससे बेहतर दिन की शुरुआत और क्या हो सकती है। लेकिन, आप पुराने गुड मॉर्निंग मैसेज पढ़कर या भेजकर थक गए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। स्टाइलक्रेज आपके लिए नए मैसेज का स्टॉक लेकर आया है। आप अपने दोस्तों और सहकर्मियों को ये संदेश भेजकर उनका दिन और भी ऊर्जावान व बेहतर बना सकते हैं। 

आर्टिकल में आगे पढ़िए नए गुड मॉर्निंग कोट्स खास आपके लिए।

गुड मॉर्निंग कोट्स:

हम आपको विभिन्न तरह के गुड मॉर्निंग विशेस, गुड मॉर्निंग शायरी और कोट्स बताएंगे। लड़कों, लड़कियों, दोस्तों और सहकर्मियों, सभी के लिए अलग और शानदार तरह के गुड मॉर्निंग कोट्स नीचे पढ़ें।

लड़कियों के लिए

आपको लड़कियों को किस तरह के गुड मॉर्निंग मैसेज या कोट्स भेजने चाहिए यह समझ नहीं आ रहा है, तो आप नीचे दिए गए इन गुड मॉर्निंग विशेस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. तुम हो मेरी यह दावा सारे जहां से करता हूं,
    आज की यह सुबह मैं तुम्हारे नाम करता हूं।
    गुड मार्निंग हनी
  2. सूरज के उगने से लेकर सूरज के डूबने तक बस तुम्हारा ही ख्याल रहता है।
    तुमसे फिर हो मुलाकात इसी का इंतजार रहता है।
    गुड मार्निंग
  3. हर सुबह नई उम्मीद लेकर आती है,
    हर दिन कुछ अनुभव देकर जाता है।
    सुप्रभात
  4. बड़े अरमान से दिल को सुलाया रातभर हमने,
    सुबह की नई किरण के साथ पूरे करेंगे वो सपने जो साथ देखे थे हमने।
    गुड मार्निंग
  5. दिल की बात को दिल में दफन न करो,
    सुबह हो गई, आज तो अपनी फिलिंग्स मुझसे शेयर करो।
  6. आशा करता हूं कि आपका दिन आपकी स्माइल की तरह ही खूबसुरत हो। सुप्रभात
  7. फूलों से भी प्यारी हो यह सुबह तुम्हारी,
    मेरी बस यही चाहत है, पूरी हो सारी ख्वाहिशें तुम्हारी।
  8. सुबह-सुबह चिड़ियों के चहकने की आवाज और तुम्हारी याद दोनों मुझे जिंदा होने का एहसास दिलाती हैं।
    गुड मॉर्निंग माय लव!
  9. खुशियों से भरी हो हर सुबह तुम्हारी,
    दिल से हर रोज निकलती है यही दुआ हमारी।
  10. बीते दिनों के गिले-शिकवे को भुला कर आगे बढ़ना ही हमारी जिंदगी का मकसद होना चाहिए। सुप्रभात

 लड़कों के लिए:

For girls

Shutterstock

आप लड़कों को कुछ इस तरह के गुड मॉर्निंग मैसेज भेजकर उन्हें प्यारी नींद से जगा सकते हैं। इन गुड मॉर्निंग कोट्स में आप अपने दिल में छिपी भावनाओं को भी पिरो सकते हैं। चलिए, डालते हैं एक नजर लड़कों को भेजे जाने वाले गुड मॉर्निंग विशेस पर।

  1. इस अधूरेपन को पूरा किया जाए,
    आज सुबह क्यों न आपसे मिला जाए। गुड मॉर्निंग
  2. रोज सुबह उठने के बाद अपने आप से जरूर बोलो कि ‘हां मैं अपने सपनों को जरूर पूरा करूंगा’। गुड मॉर्निंग
  3. सूरज अपने घर से बाहर निकल कर आपको जगा रहा है, जल्दी से जाग जाओ। सुप्रभात
  4. मेरी सुबह तुम्हारी आवाज से शुरू होती है,
    तुम्हारे ख्याल से मेरी जिंदगी रोशन होती है। गुड मार्निंग
  5. आशा करती हूं कि आज का आपका दिन सबसे बेहतरीन हो।
  6. रात आती है तुम्हारी यादें लेकर,
    नींद आती है तुम्हारे सपने लेकर,
    ए-सुबह आज तू आ उनके लिए खुशियां लेकर।
  7. रात भर मैं तुम्हारे ख्वाबों में खोई रही, तुम जैसा कोई नहीं। गुड मार्निंग
  8. सुबह से भी ज्यादा हसीं आपका दिन हो,
    सपनों को साकार करने वाला दिन ये साबित हो।
  9. तुम्हारी सुबह को हम रोशनी से सजाएंगे,
    सूरज की किरणों को हम खुद तुम्हारे छत पर छोड़ जाएंगे।
  10. चलो आज की सुबह कुछ नया करें,
    जीवन के इस कोरे पन्ने पर कामयाबी की दास्तां लिखें।

दोस्तों के लिए

for others

Shutterstock

दोस्तों को भेजने के लिए शानदार गुड मॉर्निंग शायरी और गुड मॉर्निंग मैसेज आप नीचे पढ़ सकते हैं। 

  1. हमारी दोस्ती किसी रोशन चिराग जैसी है,
    तेरी और मेरी सच्ची दोस्ती जमाने के लिए एक ख्वाब जैसी है।
    गुड मॉर्निंग
  2. एक मैं और दूसरी दोस्ती तेरी, बस इतनी सी ही दुनिया है मेरी। सुप्रभात
  3. दोस्ती के लिए हाथ बढ़ाने का गर्व है मुझे, दोस्त के रूप में तुझ जैसा शख्स पाकर फक्र है मुझे।
  4. तेरी हर सुबह की शुरुआत सूरज की किरणों की तरह हो,
    कामयाबी के चमकते सितारे हमेशा तेरे कदमों में हों।
  5. मेरे दिल में तेरी दोस्ती की हुकूमत है, मुझे जिंदा रहने के लिए ए-दोस्त तेरी जरूरत है।
  6. बचपन जिस तरह से हमारी दोस्ती का आगाज था, ठीक वैसे ही यह सुबह एक बेहतरीन दिन की शुरुआत है। गुड मार्निंग
  7. एक अच्छी दोस्ती की नींव दोस्तों के बीच गलतफहमियों को न पालना है….गुड मार्निंग फ्रेंड।
  8. यह पूरा जीवन लेन-देन पर आधारित है, लेकिन हमारी दोस्ती इन सब पर भारी है। सुप्रभात
  9. बचपन की दोस्ती की सबसे अच्छी बात, निस्वार्थ प्रेम और निश्छल अपेक्षा। हम चाहें जितने भी बड़े हो जाएं, दोस्ती तो अपनी बचपन वाली ही रहेगी। गुड मार्निंग दोस्त
  10. जीवन में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए एक बेहतर व्यक्ति होने के साथ ही शानदार दोस्त होना भी जरूरी है। गुड मार्निंग

सहकर्मी के लिए

collagues

Shutterstock

नीचे हम आपको अपने सहकर्मियों और सहपाठियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए कुछ गुड मॉर्निंग शायरी और मैसेज बता रहे हैं। आप गुड मॉर्निंग मैसेज के जरिए उनके दिन की अच्छी शुरुआत कर सकते हैं।

  1. आपके अकेले चलने का हौसला ही आपको इतना आगे पहुंचाएगा कि एक दिन अपने पीछे आपको काफिला नजर आएगा।
  2. परिचय की शुरुआत चेहरे से होती है, लेकिन पहचान आपके कर्म, वाणी और व्यवहार बनाते हैं। इसलिए, सदैव विनम्रता का परिचय दें। सुप्रभात
  3. रोजाना सिर्फ घर चलाने या जिंदगी गुजारने के लिए काम न करें, बल्कि इसलिए करें, ताकि आपको कल खुद का परिचय न देना पड़े।
  4. जब रुपये के टुकड़े होने पर भी उसकी कीमत वही रहती है, तो इंसान की कीमत कैसे कम हो सकती है। खुद के अंदर छिपे हुनर को पहचानें और अपनी कीमत को जानें। सुप्रभात
  5. काम की सराहना न होने पर निराश न हों, एक दिन आपका काम आपको सूरज की तरह चमकाएगा। गुड मॉर्निंग
  6. यह नई सुबह आपके लिए उम्मीदों की नई किरण लेकर आई है। जागो और अपने जीवन को संवारो।
  7. अपने मन की बातों को कहने और अपने दिल के मुताबिक चलने का साहस रखें। जीवन आसान हो जाएगा।
  8. दूसरों की बातें सुनकर खुद को बदलने की जगह वैसे ही रहें जैसे हो। नई शुरुआत करो और जीवन के उद्देश्य को खोजो, क्योंकि हर कोई अलग होता है। किसी के जैसा बनने की कोशिश करने पर खुद की पहचान खत्म हो जाती है।
  9. दूसरों की खुशी से जलने के बजाए खुद के अंदर खुशी तलाशें। दूसरों की खुशी में खुश होने पर अलग ही सुकून मिलता है।
  10. कंधों पर काम की जिम्मेदारियों के रंग को यूं न चढ़ने दें कि सूरज की लालिमा से ये पता ही न चले शाम है या सुबह।

आप इन गुड मॉर्निंग मैसेज की मदद से किसी का दिन अच्छा बनाने के साथ ही उनके प्रति अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त भी कर सकते हैं। गुड मॉर्निंग शायरी और कोट्स से जुड़े कुछ सुझाव अगर आपके पास हों, तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से उन्हें हम तक पहुंचा सकते हैं। आपके यह कोट्स कैसे लगे हमें जरूर बताएं।

संबंधित आलेख

The post गुड मॉर्निंग कोट्स, मैसेज, शायरी और विशेस – Good Morning Quotes and Messages in Hindi appeared first on STYLECRAZE.



from STYLECRAZE https://ift.tt/2CHNA9N
via IFTTT

No comments:

Post a Comment